December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मराठा समाज को आरक्षण मिलने पर मुख्यमंत्री का साधुवाद

चांदीवली में शिवसेना ने निकाली भव्य बाइक रैली

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा ली गई शपथ को पूरा करने और मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए महाराष्ट्र के संवेदनशील मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का शिवसेना के माध्यम से जश्न मनाया जा रहा है। गत दिनों शिवसेना चांदीवली विधानसभा की ओर से विधायक दिलीप लांडे के नेतृत्व में गत दिनों भव्य बाइक रैली निकाली गई, बाइक रैली की शुरुआत विधायक दिलीप लांडे की मौजूदगी में हुई, जिसमें नासिक के ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ रैली निकाली गई। यह बाइक रैली श्री महेश्वर मंदिर से शुरू होकर असल्फा मेट्रो स्टेशन परेरावाड़ी, मोहिली पाइप लाइन से साकीनाका जूना पोस्ट ऑफिस से साकीनाका जंक्शन लिंक रोड से 90 फीट रॉड से सेंट ज्यूड्स चौक से काजूपाड़ा पाइप लाइन होते हुए शिवाजी मैदान काजूपाड़ा में समाप्त हुई। इस मौके पर विधायक दिलीप लांडे, युवा सेना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रयाग लांडे, पूर्व नगरसेवक हरीश शुक्ला, वाजिद कुरेशी समेत बड़ी संख्या में मराठा युवा और शिवसैनिक मौजूद थे।