December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बेलपार में नए ब्लाक भवन शिलान्यास हेतु पधारे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

भाटपार रानी /देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बेलपार पण्डित ग्राम में दिनांक 22/02/024 को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य का आगमन अपने तय समय से देरी से सुरु हुआ जहां मंच पर उपस्थित लोगों में सलेमपुर से विधायिका राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम,भाटपार रानी विधान सभा के विधायक सभा कुंवर कुशवाहा, सीडीओ प्रत्यूष पांडे, उपजिलाधिकारी भाटपार रानी हरी शंकर लाल,ब्लॉक प्रमुख बनकटा विंदा सिंह कुशवाहा के साथ ही भाजपा नेता पवन कुमार राय सहित अन्य नेता, व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जनपद देवरिया के भाटपार रानी तहसील इस्थित बेल पार पण्डित में नएं ब्लॉक के नौ निर्माण से पूर्व शिलापूजन कार्यक्रम समारोह का शीला पूजन उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अपने कर कमलों से संपन्न कर एक सभा को भी सम्बोधित किया गया है।