
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना सोनौली पुलिस द्वारा एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर 22फरवरी वृहस्पतिवार को श्यामकाट बाग थाना सोनौली जनपद महराजगंज से नशीले पदार्थ चरस की तस्करी करने हेतु नेपाल राष्ट्र ले जा रहे अभियुक्त को मय बरामदशुदा माल कुल 9.898 किग्रा0 जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 05 करोड़ रुपये के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया।बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0 सं0 25/2024 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया।पुलिस की पूछ-ताछ मे अभियुक्त अपना नाम व पता बसन्त खत्री पुत्र राम बहादुर खत्री निवासी वार्ड नं0 9 घोराई प्रहरी इलाका नरायणपुर जिला दांग नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 24 वर्ष बताया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में
एसएसपी अनघ कुमार,सी.एच.पी. सोनौली हे0का0 मनोहर सिंह, का0 सतीश कुमार सहित एसएसबी टीम के एसी आशीष कुमार सिंह, एस कुवैर सिंह का0 रवि
पात्रा,का0 आनन्द प्रकाश,का0 अवनीश कुमार,का0 हैदर अली आदि शामिल रहें।