
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) वाद संख्या 2466/1996 धारा 323/504/506 आईपीसी से संबंधित व्यक्तियों क्रमशः संजय पुत्र सुदामा व गुड्डू पुत्र धनपति निवासीगण बरई टोला देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद देवरिया के विरूद्ध न्यायालय के अनुपालन में अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई। जिसमें उसके घर पर देवरिया कोतवाली की सेंटर चौकी पुलिस ने नोटिस चस्पा की है।
आम भाषा में समझें तो सीआरपीसी की धारा 82 के मुताबिक, वह व्यक्ति जो किसी अपराध या किसी कर्ज की वजह से बच निकलने के मकसद से कही फरार हो जाता है या भाग जाता है, तो अदालत उसके फरार हो जाने की उद्घोषणा करती है । इस धारा में फरार व्यक्ति के बारे में उद्घोषणा करती है और जानकारी देती है ।