Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराकेश टिकैट के आवाह्न पर जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर परेड रैली निकाली

राकेश टिकैट के आवाह्न पर जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर परेड रैली निकाली

बदायूं(राष्ट्र की परम्परा)
21 फरवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर परेड बदायूं में भी जोरदार तरीके से ए आरटीओ दफ्तर से अशोक सम्राट चौक से रैली शुरू की मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना, जिला अध्यक्ष रमाशंकर, शंकर धार, युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह, यादव के कुशल नेतृत्व में 1:30 बजे दोपहर रैली का शुरुआत की गई, प्रशासन सतर्क रहा भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया । इस्लामिया इंटर कॉलेज में पंचायत करके भारत सरकार को ललकारा। इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सिर्फ आज मोदी सरकार को संकेत दिया है, पंजाब और हरियाणा का दिल्ली आंदोलन नहीं है देश भर के किसानों की होगी भागीदारी हम सब किसानो की एक ही मांग एमएसपी से स्वामीनाथन फॉर्मूला c2+ 50 के अनुसार एमएसपी का कानून लाकर मांग को पूरा किया जाए, किसानों का कर्ज माफ किया जाए, धन्ना सेठों का कर्ज हजारों करोड़ में माफ होता है किसान पर चक्रवर्ती ब्याज जिस तरह दिल्ली में आने पर पाबंदी कर दी है। देश के प्रधानमंत्री गांव के भी लोग अगर पाबंदी लगा देंगे तो वोट किस से मांगोगे, दिल्ली अब दूर नहीं जैसे ही चौधरी राकेश टिकैत आदेश करेंगे दिल्ली की घेराबंदी शुरू कर देंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं के साथ युद्ध लड़ रहे हैं शंभू बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात अन्नदाता की दशा पर रहम करो यह किसान अपना हक मांगने आए हैं, कोई खैरात नहीं। आखिर पूंजीपति उद्योगपतियों के लिए जो जमीन हवाले करने के मंसूबे तैयार किए हैं वह पूरे नहीं होंगे, किसान अपनी जान दे देगा लेकिन जमीन पूंजीपति उद्योगपतियों के हवाले नहीं करने देगा। जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकरधर ने कहा बदायूं में मेंथा खेती का कारोबार हजारों करोड़ में था परंतु चीन से सिंथेटिक दाना मंगाकर बदायूं के किसानों के लिए नगदी फसल से दूर कर दिया भारत सरकार की नियत में खोट है। उन्होंने कहा जिस तरह भारत सरकार किसानों के फसलों के वाजिब दाम नहीं दे रही है। उद्योगपतियों के लिए जमीन का कारोबार हवाले किया जा रहा है, बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश के अंदर बीज का कारोबार कर रहे हैं, जो हजारों करोड़ में है। भारत की ही जमीन में अपने बीज उत्पादन करके मार्केट में बाजरा मक्का₹50000 कुंतल पचास हजार रुपया कुंतल बाजार व मक्का का बीज बेचती है किसानो की मक्का₹1600 कुंतल और बहुराष्ट्रीय राष्ट्रीय कंपनियों का मक्का ₹50000 कुंतल हजारों करोड़ों का मुनाफा कमा रही है। विदेशी कंपनियां केंद्र व प्रदेश सरकार घोर किसान विरोधी इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसानो की कर्ज माफी क्यों नहीं होगी, प्रधानमंत्री ने वायदा किया था मुकरना गलत होगा उद्योगपति पूंजी पतियों के हजारों करोड़ रूपया बट्टे खाते में डालकर उन पर कोई कार्रवाई नहीं किसानों पर चक्रवर्ती ब्याज आखिर दोहरीनीति नीति का जो इस्तेमाल किया जा रहा है, इससे किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर जिले भर के सहसवान तहसील बिसौली तहसील, बिल्सी तहसील, बदायूं सदर तहसील, दातागंज तहसील सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष ट्रैक्टर ट्राली कर छोटा हाथी में भरकर आज सुबह से ही अशोक सम्राट चौक पर एकत्र होना शुरू हो गए थे। जिला सचिव पप्पू उर्फ रन सिंह यादव, रईस अहमद तहसील अध्यक्ष सहसवान, युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव, जिला प्रभारी झाझन सिंह, नगर अध्यक्ष बदायूं हारून गौश, उझानी नगर अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा, सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह, तहसील महासचिव केसर अली, फैयाज अली, जिला प्रसार मंत्री राशिद अब्बासी, जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह, दहगमा ब्लॉक अध्यक्ष नाथू सिंह, जुगल किशोर, नेताजी बिल्सी तहसील अध्यक्ष अख्तर बिल्सी तहसील प्रवक्ता शाहिद अली अहमद अली कासिम भाई शाकिर भूरे शर्मा महिपाल सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान मंडल सचिव पप्पू सिंह यादव युवा मंडल महासचिव लल्ला सिंह चौहान भीमसेन राजपूत सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments