संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव मूड़ाडिहाबेग स्थित एआरसी पीजी कालेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें 657 बच्चों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार एआरसी पीजी कालेज मूड़ाडिहाबेग में बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कालेज के 657 स्मार्टफोन वितरण किया गया। समारोह के मुख्यातिथि नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडिहा बेग के प्रधानचार्य मुजीबुल्लाह ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना तथा अत्याधुनिक तकनीक सुविधाओं से सुसज्जित करना योजना का प्रमुख उद्देश्य है। इससे युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। करियर को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक जानकारी मिल सकेगी।
कार्यक्रम का संचालन एआरसी पीजी कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद मुकर्रम इंजीनियर ने कियाl इस दौरान एआरसी पीजी कॉलेज के प्रबंधक शमशेर अहमद, डॉक्टर गुफरान, स्मिता श्रीवास्तव, अनुपम शुक्ला, आशा यादव, शमा खान, संग्राम भारती, नरसिंह यादव, पवन यादव, डॉक्टर नगमा, गीता यादव, हरिश्चंद्र, वजहुल कमर, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहेl

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.