Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयह कैसा राम राज्य?

यह कैसा राम राज्य?

यह कैसा राम राज्य आ गया है,
रिश्वत खोरी हर जगह हो रही है,
महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है,
अपहरण दुष्कर्म अनाचार बढ़ रहा है।

ज़र जोरू ज़मीन, शिक्षा माफिया,
अतिक्रमण भी हर जगह हो रहा है,
अस्पतालों में इलाज कम, लूट का
धन्धा सब जगह ज़्यादा हो रहा है।

मीडिया भी माफिया बन रहा है,
सच का झूठ और झूठ का सच,
जनता में धड़ल्ले से परोस रहा है,
समाज को दिशाहीनता दे रहा है।

अख़बारों में विज्ञापनों की होड़ है,
ग़रीब आदमी, दिन रात की दौड़ है,
संतान माँ-बाप के कातिल हो रहे हैं,
सम्पत्ति के लिये जान से मार रहे हैं।

सड़कों में आवारा व पालतू कुत्ते,
बच्चों, बूढ़ों को काट व दौड़ा रहे हैं,
आवारा पशु उठाकर पटक रहे हैं,
दुर्घटना का बड़ा कारण बन रहे हैं।

आदित्य राम राज्य सा सुशासन है,
ग़रीब व अमीर सभी बहुत खुश हैं,
सबका साथ, विकास व प्रयास है,
सबका विश्वास भी मिल ही रहा है। ‎

•कर्नल आदि शंकर मिश्र “आदित्य”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments