
यह कैसा राम राज्य आ गया है,
रिश्वत खोरी हर जगह हो रही है,
महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है,
अपहरण दुष्कर्म अनाचार बढ़ रहा है।
ज़र जोरू ज़मीन, शिक्षा माफिया,
अतिक्रमण भी हर जगह हो रहा है,
अस्पतालों में इलाज कम, लूट का
धन्धा सब जगह ज़्यादा हो रहा है।
मीडिया भी माफिया बन रहा है,
सच का झूठ और झूठ का सच,
जनता में धड़ल्ले से परोस रहा है,
समाज को दिशाहीनता दे रहा है।
अख़बारों में विज्ञापनों की होड़ है,
ग़रीब आदमी, दिन रात की दौड़ है,
संतान माँ-बाप के कातिल हो रहे हैं,
सम्पत्ति के लिये जान से मार रहे हैं।
सड़कों में आवारा व पालतू कुत्ते,
बच्चों, बूढ़ों को काट व दौड़ा रहे हैं,
आवारा पशु उठाकर पटक रहे हैं,
दुर्घटना का बड़ा कारण बन रहे हैं।
आदित्य राम राज्य सा सुशासन है,
ग़रीब व अमीर सभी बहुत खुश हैं,
सबका साथ, विकास व प्रयास है,
सबका विश्वास भी मिल ही रहा है।
•कर्नल आदि शंकर मिश्र “आदित्य”
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत