भागलपुर/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
वर्षों की भांति इस वर्ष भी भागलपुर की रामलीला का शुभारंभ 11/10/22 मंगलवार को होगा।
आपको बताते चलें कि यह रामलीला वर्ष 1950 ई ० से अब तक सुचारू रूप से चलता आया है । इस रामलीला का स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन किया जाता है। इस रामलीला में सभी समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर महापुरुषों के किरदार निभाते हैं। रामलीला का मंचन पंचायत भवन भागलपुर सब्जी मंडी में किया जाता है । यहां की रामलीला क्षेत्र में मानी जानी रामलीला होती है। जिसमें विशेष महापुरुषों की मार्गदर्शन का मंचन राजेंद्र मौर्य , जयचंद यादव ,गणेश सिंह, विशंभर जयसवाल, हरचंद सिंह, शंभू नाथ जायसवाल, गोरख प्रसाद जयसवाल, दीना जयसवाल ,अहमद अली , गजेंद्र मौर्य तथा रामलीला समिति के पदाधिकारी गण के द्वारा मंचन व संचालन किया जाता है। इस रामलीला को संचालित करने में समिति के अध्यक्ष दशरथ साहनी, उपाध्यक्ष जयचंद यादव, महामंत्री शंभू नाथ जायसवाल ,मंत्री हरिश्चंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष विशंभर जायसवाल, डायरेक्टर गणेश सिंह, प्रबंधक ओम प्रकाश पाण्डेय ,संरक्षक बृज भूषण यादव, सतीश चंद जयसवाल, रोशन यादव, वासुदेव मणि त्रिपाठी , अमरीश यादव इत्यादि द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जाता है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव