बेलघाट थाने को गोला सर्कल से हटाकर खजनी सर्कल में किया गया शामिल
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिले में एक और सीओ सर्किल का गठन किया गया इसके बाद सीओ सर्किल की संख्या बढ़कर हो गईं 12, नए सर्किल गीडा के पहले सी ओ अनुराग सिंह बनाए गए हैं, जिसमें तीन थाने गीडा, सहजनवां और हरपुर बुदहट को शामिल किया गया।हरपुर बुदहट पहले खजनी सर्किल में था।इसके अलावा बेलघाट थाने को गोला सर्कल से हटाकर खजनी सर्कल में किया गया, सम्मिलित गुलरिया थाना अब सीओ गोरखनाथ के इलाके में किया गया। शामिल पहले चौरीचौरा सर्किल में था जहां की दूरी अधिक होने से लोग परेशान थे। महिला थाना को कोतवाली सर्कल में किया गया शामिल पहले गोरखनाथ सर्कल में शामिल था।
जानकारी के मुताबिक, गीडा सर्किल में गीडा, सहजनवा और हरपुर बुदहट थाना होगा। अभी तक यह कैंपियरगंज सर्किल में था, अब अगर थाना पुलिस के अलावा लोगो को भी काम होता था तो लंबी दूरी तय करनी होती थी। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के लोगों को उलटा खजनी सीओ के पास जाना होता था। इसके अलावा गुलरिहा थाना का क्षेत्र शहर से सटा हुआ है। घटना होने पर अक्सर शाहपुर थाना से सीमा विवाद हो जाता था। इसके साथ गुलरिहा थाने का सीओ सर्किल चौरीचौरा था।इस क्षेत्र के लोगों को कोई काम पड़ने पर वह लंबी दूरी तय कर चौरीचौरा सीओ कार्यालय जाना पड़ता था। आम जनता की इन दिक्कतों के जानने के बाद एसएसपी ने यह निर्णय लिया। इसमें गीडा काे नया सीओ सर्किल बनाया गया है। गीडा सीओ सर्किल में ही हरपुर बुदहट थाना रहेगा।
एसएसपी ने सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया
अनुराग सिंह को बांसगांव के सीओ से गीडा का सीओ बनाया श्याम वीर सिंह को अपराध शाखा से बांसगांव का सीओ, विजय आनंद शाही को कैंपियरगंज से यातायात, वीआईपी ,मेला, प्रोटोकॉल का सीओ उदय प्रताप सिंह गैर जनपद से आए अपराध शाखा के सीओ बने कमलेश सिंह वीआईपी, मेला,प्रोटोकॉल से कैंपियरगंज के सीओ बनाए गए।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि