Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअपराधियों के हौसले बुलंद सादर प्रणाम बोल किया दिनदहाड़े लूट

अपराधियों के हौसले बुलंद सादर प्रणाम बोल किया दिनदहाड़े लूट

ब्रांडेड कंपनी के एजेंट बन कर आए जलपान कर सास बहू के गहने लूटकर चल दिये

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द है लार थाना क्षेत्र के लार नगर पंचायत के गयागिर वार्ड में दिन में ही कुछ युवक एक व्यक्ति के घर पर आए और बोला सादर प्रणाम घर में उपस्थित सास बहू ने दरवाजा खोला ये घर में घुस गए चाकू सटाया उपस्थित महिलाओं के मंगल सूत्र और कई कीमती सामान लूट कर ले गए ।जानकारी के अनुसार प्रीजेश नाथ त्रिपाठी जो कि लार नगर पंचायत के गयागिर वार्ड के निवासी है , और देवरिया वकालत करते है इनके घर पर इनकी माता और पत्नी थी लुटेरे आए और घर पहुँच सादर प्रणाम बोला तो संस्कार में उपस्थित महिलाओं ने आये लोगो को जलपान कराया जब तक इनको कुछ समझ में आता तब तक आये लुटेरों ने चाकू निकाला सटा दिया और लूट को अंजाम देने लगे । और लूट को अंजाम दे कर आराम से गाड़ी से चले गए इसकी सूचना जब लोगो को हुई तो हड़कंप मच गया । लार थानाध्यक्ष कपिल देव चौधरी और चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र मौके पर पहुंचे और जॉच पड़ताल करने लगे सी सी टीवी के सहारे अपराधियों के पहचान की कोशिश पुलिस कर रही है ।यह पहला ऐसा मामला है जिसमे अपराधियों ने प्रणाम किया लूटा चले गए । प्रीजेश नाथ तिवारी का घर तीन तरफ से खेतो से घिरा है इनके उत्तर दिशा में सड़क है ।दक्षिण तरफ एक परिवार का मकान है इस मकान के दरवाजे पर एक वृद्ध महिला बैठी थी इन्होंने बताया की दो युवक एक घंटे से सड़क पर खड़े थे एक मोटा दिखाई दे रहा था एक पतला शरीर वाला था दोनो उनके घर घुसे निकल कर अपनी मोटर साइकिल चालू किया और आराम से पूरब की तरफ चले गए ।
यह घटना पर्दाफाश नही हुआ तो जनपदीय पुलिस के लिये चुनौती साबित होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments