
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 62 माया बाजार में इंसुलेटर तार बदलने का कार्य चल रहा था, इसी दौरान एक जर्जर पोल तार खींचने के दौरान एक मकान पर गिर गया । जबकि कार्य के दौरान अवागमन भी चालू था। गनीमत रहेगी किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है वरना बड़ा हादसा हो सकता था । माया बाजार वार्ड के भाजपा पार्षद समद गुफरान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड में जर्जर पोल व तार को लेकर कई बार बिजली विभाग को पत्राचार किया गया इतना ही नहीं आईजीआरएस पर भी शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की मनमानी की वजह से आज यह हादसा हुआ। पोल एक मकान पर गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंध में बक्शीपुर के जेई से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इंसुलेटर तार बदलने का कार्य चल रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर कर्मचारी लगे हुए हैं और उसे ठीक करने का कार्य चल रहा है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम