
मुंबई ( राष्ट्र की परम्परा )
राष्ट्रवादी कांग्रेस मुलुंड तालुका के अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज जयंति का आयोजन मिरानी नगर आंबेडकर रोड स्थित रा.का.पा.कार्यालय पर किया गया।
इस अवसर पर रा.का.पा.मुंबई के कार्याध्यक्ष शिवाजीराव नलावडे,महिला कार्याध्यक्ष मनीषा तुपे,जिलाध्यक्ष सुरेश भालेराव,राकापा नेता स्नेहा कुराडे,एड.नवीता जाधव,शालिनी गायकवाड,शिवाजी माने,योगेश मांजरेकर,अविनाश थोरात,शिवाजी खरात,सहित कई गणमान्य लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर विनम्र अभिवादन किया।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन मुलुंड के
सडकों पर किया गया।
