Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्राज्यीय साल्वर गिरफ्तार

पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्राज्यीय साल्वर गिरफ्तार

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर डा. केएस प्रताप कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आरके भारद्वाज के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली खलीलाबाद की पुलिस द्वारा नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्राज्यीय साल्वर को फर्जी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, फोटो और ओएमआर की छाया प्रति, प्रश्न पत्र की छाया प्रति के साथ गिरफ्तार किया।
दिनांक 18 फरवरी 2024 को आवेदिका रीना तिवारी, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य सत्य ब्रत शर्मा जनक दुलारी इण्टर कालेज भूजैनी द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद में लिखित तहरीर दी गयी कि आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा द्वितीय पाली में सत्य ब्रत शर्मा जनक दुलारी इण्टर कालेज भूजैनी में संजय कुमार पुत्र रामाशंकर ग्राम भरपुरवा-पड़रिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर रो.नं. 8054241 की परीक्षा कक्ष सं0 06 में थी।
उपरोक्त अभ्यर्थी के स्थान पर सौरभ शर्मा पुत्र उमेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम खैरा थाना हवेली खड़गपुर जिला मंगेर (बिहार) द्वारा परीक्षा दिया जा रहा था। तहरीर पर कोतवाली खलीलाबाद में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त सौरभ शर्मा पुत्र उमेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम खैरा थाना हवेली खड़गपुर जिला मंगेर (बिहार) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, फोटो और ओएमआर की छाया प्रति, प्रश्न पत्र की छाया प्रति बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments