Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनकली जेवरात को धोखाधड़ी कर गिरवी व बेचने वाले 02 व्यक्ति गिरफ्तार

नकली जेवरात को धोखाधड़ी कर गिरवी व बेचने वाले 02 व्यक्ति गिरफ्तार

बरेली(राष्ट्र की परम्परा)
बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले अपराधों
में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु, दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी के नेतृत्व में थाना बहेड़ी पुलिस टीम द्वारा नैनीताल रोड छोटे गुरुद्वारे के सामने महेन्द्र रस्तोगी पुत्र स्व०
अनोखेलाल रस्तोगी निवासी मो० रामलीला कस्बा व थाना बहेडी जनपद बरेली की ज्वैलरी की दुकान से दो अभियुक्तगण तारिक पुत्र बाबू नि० मौ० मीना बाजार कस्बा थाना बहेडी जिला बरेली, जीशान पुत्र जलीस अहमद| नि० मौ० गोदाम कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली हाल नि० इन्द्रानगर थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उत्तराखण्ड को
गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 17,000/- रुपये व दो पीली धातु की अंगूठी व दो जोडी पीली धातु के टॉप्स बरामद हुये। पूछताछ पर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि पांच दिन पूर्व विष्णु गंगवार की दुकान से धोखाधडी करके 8,000/- रु० में कानों के नकली टॉप्स तथा योगेन्द्र कुमार की दुकान से 10,000/- रु० में एक नकली| सोने की अंगूठी व एक जोडी नकली टॉप्स गिरवी रखे थे, जिसके रूपये अभियुक्तगण द्वारा दुकानदार से प्राप्त कर लिये थे। प्रकरण में महेन्द्र रस्तोगी पुत्र स्व० अनोखेलाल रस्तोगी निवासी मो० रामलीला कस्बा व थाना बहेडी जनपद| बरेली द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर 18.02.2024 को थाना बहेड़ी पर मु0अ0सं0 102/2024 धारा |420/406/411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments