July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य मे अहम है खेल–रविकांत

सासंद खेल स्पर्धा का हुआ रंगारंग आगाज

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिला स्पोर्ट स्टेडियम मे सासंद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रवि कान्त पटेल ने ध्वजारोहण व मशाल जलाकर किया।स्पर्धा के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रवि कान्त पटेल विशिष्ठ अतिथि डॉ बलराम भट्ट रोहन चौधरी व ओम प्रकाश पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।खेल स्पर्धा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है और समाज के युवाओं की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत है जो वैदिक काल से ही स्वस्थ्य जीवन का आधार माना गया है।
सासंद खेल स्पर्धा के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए पीजी कालेज के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ने कहा कि खेल उत्तम स्वास्थ्य के साथ सुनहरा भविष्य बना रहा है। युवाओं को खेल मे भाग लेते रहने चाहिए।खेल मानसिक व शारिरिक स्वास्थ्य के लिए वरदान है।
सासंद खेल स्पर्धा के उद्घाटन समारोह में नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी।मुख्य अतिथि के स्वागत समारोह में सदर क्षेत्र के परिषदीय स्कूल की छात्राओं ने मंगल भवन अमंगल हारी भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाह-वाही लूटी। बच्चों की हुनर देख रोहन चौधरी ने एक हजार रुपए व जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल 500₹से पुरस्कृत किया।सदर क्षेत्र के परिषदीय स्कूल रम्हौली की ही छात्राओं ने आ जाना ओ मामा अच्छे चंदा मामा पर प्रस्तुति देकर जमकर तालिया बटोरी।रोहन चौधरी व डा बलराम भट्ट ने नन्ही बच्चियों को एक हजार का इनाम दिया।गिनीज बुक में रिकार्ड बनाने वाली परी अग्रवाल ने कत्थक नृत्य से दशको को मंत्रमुग्ध कर दिया।परी अग्रवाल को सिसवा चेयरमैन गिरिजेश जायसवाल रोहन चौधरी डा बलराम भट्ट नज एक एक हजार व जिला पंचायत अध्यक्ष रवि कान्त पटेल नपा पूर्व चैयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल ने पांच सौ रुपये से पुरस्कृत कर नन्ही परी का हौसला बढाया।
इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन घुघली संतोष जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि घुघली ओम प्रकाश जायसवाल, सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज पटेल, धीरज पांडेय, मन्नू जायसवाल, खेल के संयोजक विंध्यवासिनी सिंह, सहसंयोजक राजीव द्विवेदी, जगदीश मिश्र, रमेश चंद्र पटेल, जिपंस सद्दाम हुसैन, पूर्व चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल, नपाअ प्रतिनिधि फरेंदा राजेश जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहें।