Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेश19 फरवरी को होगा जनपद में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी@4.0 का आयोजन

19 फरवरी को होगा जनपद में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी@4.0 का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन के उपरान्त ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी@4.0 का आयोजन 19 फरवरी 2024 को लखनऊ में किया जा रहा हैl जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्रस्तावित है।
उक्त कार्यक्रम में पूरे प्रदेश हेतु 14000 से अधिक एमओयू जिसमें रू 10.00 लाख करोड़ का निवेश शामिल है तथा 33.50 लाख रोजगार निहित है, उन्हें शामिल किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी@4.0 का आयोजन सम्बन्धित तहसील सभागार में किया जायेगा।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद में कुल 85 उद्यमियों द्वारा रू 4665.34 करोड़ का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। जिसमें 11743 रोजगार सम्भावित है। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी@4.0 के शुभारम्भ के अवसर पर 44 निवेशकों द्वारा 1415 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। जिसमें 3652 रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी@4.0 लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 10 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले कुल 13 निवेशको द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा 31 निवेशकों द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम में निवेशकों को सम्मानित भी किया जायेगा। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी@4.0 के उद्घाटन एवं समापन समारोह के सजीव प्रसारण का आयोजन अपरान्ह 01ः00 बजे से जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भी किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments