महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में उद्यम और निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु आईटीएम चेहरी में उद्यम अभिमुखी कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग केंद्र द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने युवा उद्यमियों और छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि नौजवान उद्यमियों को नए उद्यमों में आगे आना चाहिए और नवाचार का प्रयास करना चाहिए। जिला प्रशासन नए स्टार्ट अप को पूरा सहयोग प्रदान करेगा। यह अभिमुखी करण कार्यक्रम भी इसी उद्देश्य के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी परिश्रम और सही योजना के साथ निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। युवा उद्यमियों के समस्या को अवसर में परिवर्तित करना सीखना होगा और इस संदर्भ उन्होंने पराली प्रबंधन और एक उद्योग के रूप में इसकी संभावनाओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने जनपद में केला और इसके विभिन्न उत्पादों का प्रसंस्करण करते हुए उन्हे दीर्घकालिक लाभकारी उत्पादों मे परिवर्तित करने और उसके विपणन रणनीति पर छात्रों के साथ संवाद किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नौकरी में सीमित अवसर हैं, लेकिन उद्यम में असीमित संभावनाएं हैं। आवश्यकता साहस, सही रणनीति और परिश्रम की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नए उद्यमियों के लिए अनेक अत्यंत लाभकारी नीतियों की घोषणा की गई है। युवा चाहें तो इन नीतियों का लाभ उठाते हुए न सिर्फ स्वरोजगार हासिल कर सकते हैं, बल्कि दूसरों के लिए रोजगार सृजित कर सकते हैं।
अभिमुखीकरण कार्यक्रम को केएमसी के सीईओ डॉ रफीक ने भी संबोधित किया और स्वास्थ्य क्षेत्र में नए अवसरों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त वैदिक कृषि एफपीओ के निदेशक रामगोपाल पटेल, आईटीएम के प्राचार्य डॉ एच. एन. डे सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया और छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी तथा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष