आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
विगत वर्षों की भाँति ही इस वर्ष भी मौलाना आजाद एजूकेशनल सोसायटी द्वारा मौलाना आजाद इण्टर कालेज अन्जानशहीद, आजमगढ़ के प्रांगण में संस्थापक मिर्जा अहसानुल्लाह बेग की 106 वी जयन्ती संस्थापक दिवस का आयोजन 18 फरवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक समरसता, जनजागरण, मानवता और मित्रता को समर्पित संस्थान का सर्वोच्च सम्मान “कुँवर मिर्जा फ्रेण्डशिप अवार्ड-2024” शिक्षा, साहित्य, संस्कृति के उन्नयन एवं संवर्धन तथा समाजसुधार के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान हेतु वरिष्ठ साहित्यकार एवं महान समाजसेवी डॉ० कन्हैया सिंह को प्रदान किया जायेगा। विद्यालय के प्रबंधक ने इस अवसर पर लोगों से आमन्त्रित होने के लिए आग्रह किया है।
More Stories
जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा