Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) ।उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने प्रथम पाली में जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम को देखा और परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट और नोडल पुलिस अधिकारी को बोर्ड द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप परीक्षा संचालित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को कोई अनावश्यक परेशानी न होने पाए और जरूरी सूचना ससमय कंट्रोल रूम को प्रेषित करें। यदि कोई समस्या है तो सेक्टर/जोनल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं।
इसके उपरांत
उन्होंने गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय, चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया और कक्ष निरीक्षकों कों शुचिता पूर्ण परीक्षा हेतु आवश्यक निर्देश दिया। सभी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार सभी प्रक्रियाओं को ससमय पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में कुल 984 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 953 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि गोरक्षपीठा धीश्वर महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय में 480 के सापेक्ष 457 परीक्षार्थी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य बसंत कुमार सिंह, कमांडेंट होमगार्ड विंध्याचल पाठक, एसडीएम सदर रमेश कुमार, टी.ओ. विश्वनाथ अग्रहरी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments