July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रीश्याम शक्ति धाम मंदिर का छठवां वार्षिकोत्सव, निकाला निशान यात्रा भक्तिमय हुआ वातावरण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर का छठवां स्थापना दिवस बड़े ही धूम-धाम व श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया गया। बाबा खाटू श्याम जी का निशान यात्रा निकाला गया।
श्रीराम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा से सुबह 9 बजे श्याम बाबा का निशान यात्रा ढोल नगाड़े के साथ निकाला गया।
खाटू श्याम बाबा की मनमोहक सुंदर झांकी सजाया गया तथा राम लक्ष्मण माता सीता हनुमान जी का दरबार का सुंदर झांकी सजाया गया।खाटू श्याम बाबा व हनुमान जी महराज के निशान लेकर महिलाएं पुरुष बच्चे पैदल चल रहे श्याम बाबा हनुमान जी के जयकारों से संपूर्ण नगर गुंजायमान हो गया। निशान यात्रा मंदिर से जायसवाल मोहल्ला, हनुमान चौक, काली मंदिर चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, गांधी चौक होते हुए श्याम शक्ति धाम मंदिर पर पहुंचा।मंदिर मे श्याम भजन व नृत्य नाटिका प्रस्तुति देख श्रद्धालु झूम उठे। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पवन बेरीवाल ,कृष्ण बेरीवाल, दिनेश खेतान, कमल पोद्दार, अनिल अग्रवाल, विवेक, गोल्डी, विमल अग्रवाल, गौतम जोशी, शिव अग्रवाल, गोपाल खेतान, जतिन बेरीवाल, संचित अग्रवाल, ऋषि बांका, किशन खेतान, सुमित अग्रवाल, इंदु गोयल, कविता बेरीवाल, कविता खेतान, इंदु पोद्दार ,माधुरी अग्रवाल, सहित तमाम लोग उपस्थित रहें ।