Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएक दिवसीय रोजगार मेले में 69 को विधायक ने दिया जॉब ऑफर

एक दिवसीय रोजगार मेले में 69 को विधायक ने दिया जॉब ऑफर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा बताया गया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में सरदार पटेल महाविद्यालय/निजी आईटीआई विकास खण्ड बघौली, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उक्त रोजगार मेले में विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी के द्वारा प्रतिभागियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया व शुभकामनाएं दी गई।
उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी अमेजोनं इंडिया लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, टाटा मोटर्स, डी-मार्ट लिमिटेड, टाटा विन्स्ट्रोन, केस कोर्प, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड सहित कुल 10 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 186 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 69 प्रतिभागियों को जॉब ऑफर किया गया।
उक्त रोजगार मेले में जिला समन्वयक बृजेश कुमार, जिला प्रबंधक धीरेन्द्र विक्रम सिंह व प्रशांत कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद अख्तर व अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments