Friday, October 31, 2025
HomeHealthजनपद स्तरीय एचआईवी-एड्स उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जनपद स्तरीय एचआईवी-एड्स उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कनौजिया की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार मे किया गया।
इस अवसर पर डा. एसडी ओझा, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा एचआईवी/एड्स विषय पर समुचित जानकारी जन जन स्तर तक पहुंचाने तथा जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एचआईवी/एड्स मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के साथ ही एचआईवी संक्रमितों के प्रति सकरात्मक व्यवहार को बढावा देने के उददेश्य से मेनस्ट्रीमिंग कार्यकम के अर्न्तगत जनपद स्तर तथा ब्लाक स्तरीय कार्यशालाओ का आयोजन कराया जाना हैl जिसमे जिला स्तरीय अधिकारियों को एचआईवी /एड्स के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर डा. वीपी पाण्डेय, डा. वीके सोनी, डा. महेन्द्र कुमार, डा. विशाल यादव उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा. आर पी मौर्या एसीएमओ, ईश्वर चन्द चौधरी डीपीटीसी, कविता पाठक पी पी एम, सुनील त्रिपाठी, सुभाष यदुवंशी, अखिलेश कुमार सिंह दिसा टीम एवं आईसीटीसी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments