Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोस चुनाव के दृष्टिगत डीएम ने प्रस्तावित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल व...

लोस चुनाव के दृष्टिगत डीएम ने प्रस्तावित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत मतदान पार्टियों की रवानगी स्थल, मतगणना स्थल, स्ट्रॉन्ग रूम आदि का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल निर्धारण से जुड़ी समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने मतदान पार्टियों के रवानगी स्थल, मतदान के पश्चात शील्ड ईवीएम जमा करने तथा स्ट्रांग रूम स्थल हेतु पुलिस लाइन देवरिया, राजकीय इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज व देवरिया सेकेंड्री स्कूल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने पूर्व में हुए निर्वाचन के संबन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्वाचन में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में बेहतर यातायात की रणनीति बना ली जाए। गाड़ियों के लिए पार्किंग, अलग-अलग विधानसभा के लिए ऐसा ट्रैफिक रुट चार्ट बनाएं, जिससे यातायात सुगम बना रहे। स्ट्रांग रूम, कमीशनिंग, काउंटिंग रूम आदि की तैयारियों के लिए विभिन्न बैरकों में बड़े हाल, कमरे, अन्य विकल्प भी तलाशें। मतगणना अभिकर्ताओं के लिए भी नियमानुसार प्रबंध सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
उन्होंने ईवीएम वीवीपीएटी मशीन आदि पार्टी रवानगी डिस्पैच से लेकर प्राप्ति, रिसीविंग, तक विस्तृत ले आउट प्लान बनाने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गोपलापुर का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी सहित विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments