Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविधुत विभाग की लापरवाही से जान माल का खतरा

विधुत विभाग की लापरवाही से जान माल का खतरा

सलेमपुर /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर विधुत विभाग के कर्मचारी अपने कार्यों से हमेशा ही चर्चा में बने रहते है । जैसे विधुत चेकिंग में बवाल मुकदमा दर्ज मीटर बाबू का बवाल मुकदमा दर्ज आदि ,लेकिन इनके लापरवाही से किसी भी व्यक्ति की जान माल का कभी भी नुकसान हो सकता है ।इनकी उदासीनता तो देखिए नगर से सटे सेंट जेवियर्स रोड से आगे जाने पर एक रोड प्रानछपरा ग्राम सभा को जोड़ता है । प्रानछपरा ग्राम सभा को विधुत सप्लाई से जोड़ने वाली 11 हजार वोल्ट का विधुत पोल स्थित है जो की जमीन से मात्र कुछ फूट ऊपर ही है यदि कोई गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली पिकअप आदि इस रास्ते से जाति है और थोड़ी सी चूक होती है तो इस विधुत तार से विधुत करेंट लगने और जान माल का खतरा बना हुआ है । इस संदर्भ में स्थानीय निवासियों ने बताया की कई बार संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया है लेकिन अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नही हो रहा जबतक कोई बड़ी घटना नहीं हो जायेगी तब तक विधुत विभाग के लोग इस तरफ ध्यान नहीं देंगे । इस संदर्भ में विधुत विभाग के कर्मचारी से पूछने पर आश्वासन दिया गया की जल्द इस तार को सही करा दिया जाएगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments