Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने की...

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में किये जाने वाले व्यय के संदर्भ में भुगतान हेतु विभिन्न नग के दर निर्धारण के विषय में कलेक्ट्रेट सभागार में चर्चा की गई।
बैठक में चुनाव प्रचार के दौरान प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्रियों की रेट लिस्ट राजनीतिक दलों को प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान दर सूची अनंतिम है और राजनीतिक दल विभिन्न सामग्रियों और मदों के संदर्भ में प्रति,प्रतिदिन का किराया निर्धारित करने के संदर्भ में अपना सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने विद्युत विभाग, लोक निर्माण सहित संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि किराया के दर का परीक्षण करते हुए दर को सत्यापित करें। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को चुनाव अभियान में प्रयुक्त विभिन्न सामग्रियों का भुगतान सूची के अनुसार निर्धारित दर पर ही भुगतान स्वीकार्य होगा।
इससे पूर्व उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विभिन्न बूथों पर निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर मतदाताओं के नाम के संदर्भ में कोई आपत्ति होने पर एडीएम, संबंधित एसडीएम अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया ताकि समय रहते आवश्यक सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि चुनाव अत्यंत संवेदनशील विषय है। इसलिए सभी संबंधित पक्ष नियमों का पालन करें और चुनाव को पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपादित करने में सहयोग प्रदान करें।
इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव, बसपा जिला उपाध्यक्ष लाल जी पाण्डेय, भाजपा जिला मंत्री गौतम तिवारी, सपा जिला सचिव शमशुल हुदा सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments