Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकेंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने किया रात्रि प्रवास

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने किया रात्रि प्रवास

गरीब कल्याण और जनहितैषी कार्यों की जानकारी से अवगत कराया

बदायूँ(राष्ट्र की परम्परा)
गांव चलो अभियान के अंतर्गत प्रवास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने उझानी ग्रामीण मंडल के बरामालदेव गांव में प्रवास कार्यक्रम किया साथ ही भाजपा के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने बूथ समिति की बैठक की, साथ में महिलाओं व युवाओं, किसानों से संपर्क कर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बरामालदेव गांव में कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण और जनहितैषी कार्यों की जानकारी से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि गांव-गांव में लोगों को मुफ्त राशन, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना और पीएम आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार गरीब कल्याण के कार्यां के साथ विकास करते हुए देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हमें लोग आपसे संवाद कर इस बात को सत्यापित कर रहे हैं, साथ ही कहा मोदी की गारंटी और जनकल्याणकारी की योजनाएं जमीन पर पहुचा रही हैं, और उनका लाभ दिलाने का काम भी भाजपा सरकार कर रही है।इस तरह गांव चलो अभियान के तहत गांव गांव पहुँच कर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं में भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments