Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिव्यांग व्यक्ति को रोडवेज बस कंडक्टर ने अपनी दबंगई से बस से...

दिव्यांग व्यक्ति को रोडवेज बस कंडक्टर ने अपनी दबंगई से बस से नीचे उतारा

बदायूं(राष्ट्र की परम्परा)
रोडवेज बस कंडक्टर की दबंगई से दिव्यांग परेशान इन्हें मुख्यमंत्री का कोई डर नहीं। 13 फरवरी 2024 शाम की 6:30 बजे बदायूं रोडवेज स्टैंड पर एक कंडक्टर द्वारा दबंगई से गाड़ी में बैठे दिव्यांगों को जबरदस्ती नीचे उतार दिया, गाड़ी नंबर यू, पी , 78 जे 0676 दिव्यांग दूसरी गाड़ी से उझानी आए जबकि वीडियो में सांफ दिख रहा है कि सवारियों को आवाज लग रहा दिल्ली दिल्ली, परंतु दिव्यांग से 1 घंटे बाद की कह कर कुछ सवारी को भरकर चल दिया। दिव्यांगों को नहीं बैठाया,जहाँ सरकार दिव्यांगों के लिए हर सुविधा देती है आज भी कुछ अधिकारी कर्मचारी योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां। मैंने रोडवेज टोल फ्री नंबर 18001802877 तथा 149 पर शिकायत करने हेतु कई बार फोन किया मगर फोन नहीं रिसीव किया गया। आजाद समाज सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष उझानी ने 11037 पर शिकायत दर्ज करा दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments