
समाजसेवक बाबन्ना कुशालकर ने दी जानकारी
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ समाजसेवक बाबन्ना कुसालकर ने जानकारी दी है कि वे वडार समाज के समग्र विकास के लिए जल्द ही महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलेंगे।
वडार समाज के लिए अलग से महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा महामंडल घोषित किया गया है। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता बाबन्ना कुशालकर कहा कि इस महामंडल के क्रियान्वयन और वडार समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर वे राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे और इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
कुशालकर ने कहा कि वडार समुदाय के ग्रामीण इलाकों में पत्थर खदानों को लेकर गंभीर समस्या पैदा हो गई है, और इस पर चर्चा की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में वडार समुदाय के युवाओं को उद्योग जगत में अवसर देने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। कुशालकर ने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार इस संबंध में कोई भूमिका निभाए तो वडार समुदाय के युवाओं को बड़ी मात्रा में रोजगार के अवसर मिलेंगे।
