तमकुहीराज ने बोदरवार को तीन गोल से हराकर सेमीफाइनल पहुँचा - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तमकुहीराज ने बोदरवार को तीन गोल से हराकर सेमीफाइनल पहुँचा

44 वां सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित शनीचरी खेल मैदान में आयोजित 44 वें सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में तमकुहीराज ने बोदरवार (गोरखपुर) को तीन गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।
संजय क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को पहले हाफ के क्रमश: पांचवें, तीसवें व चालीसवें मिनट में तमकुहीराज के खिलाड़ियों ने गोल दागा। दूसरे हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। इस प्रकार तमकुहीराज ने बोदरवार (गोरखपुर) को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान खोखा सिंह व विशिष्ट अतिथि बृजेश गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। रेफरी खुर्शीद आलम, लाइनमैन ज्ञानप्रकाश चौहान, प्रमोद प्रसाद ने मैच संपन्न कराया। उद्घोषक दुर्गेश सिंह, महमूद अंसारी रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रधान मुन्नीलाल प्रसाद, अशोक पाल, श्यामानंद कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, भुआल गोंड, राजीनंद प्रसाद, लाल पहाड़ी कुशवाहा, मंशी अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद, रामाज्ञा गुप्ता, मंगरु चौहान, रामानंद कुशवाहा, चंदन प्रसाद, सोनू पांडेय आदि दर्शक मौजूद रहे।