
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील प्रांगण में ग्राम न्यायालय का उद्घाटन हुआ इसमें सलेमपुर तहसील के वरिष्ठ वकील गढ़ तहसीलदार सलेमपुर उप जिला अधिकारी सलेमपुर क्षेत्राधिकारी सलेमपुर समेत सभी सक्षम अधिकारी उपस्थित रहे ।इस ग्राम न्यायालय का उद्घाटन विधि विधान से पूजा पाठ कर किया गया इस ग्राम न्यायालय के उद्घाटन से सलेमपुर तहसील की जनता को लाभ मिलेगा इस न्यायालय में समस्त फौजदारी व दीवानी के मुकदमों की सुनवाई होगी जिले से पुराने मामले की फाइल भी इस ग्राम न्यायालय में मंगाई जाएगी।ग्राम न्यायालय के न्याय अधिकारी के रूप में सक्षम शेखर अपर सिविल जज देवरिया ने कार्यभार ग्रहण किया उक्त अवसर पर अधिवक्ता संघ के तहसील सलेमपुर देवरिया के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, सुधांशु तिवारी,सदानंद कुशवाहा,प्रमोद तिवारी,परमानंद यादव, समीम अहमद सिद्दकी ,लाल बहादुर यादव,देवमोहन तिवारी,रत्नेश श्रीवास्तव,परशुराम मिश्र,चंदभूषण तिवारी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे तथा अधिवक्ता संघ सलेमपुर देवरिया द्वारा स्मृति चिन्ह अतिथिगण को देकर सम्मानित किया गया ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम