July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मार-पीट के आरोप में एक महिला सहित चार पर केस

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरेंगवां टोला शीतला पुर निवासी बेचू साहनी ने पुलिस को तहरीर देकर उसी गांव निवासी एक महिला सहित चार लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मार पीट कर लहूलुहान करने व धमकी देने का आरोप लगाया है, इस बाबत पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए चारो आरोपियों व्यास मुनि, त्रिलोकी,उपेंद्र तथा गीता देवी के खिलाफ समुचित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत की है।
पीड़ित बेचू साहनी ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर चारों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की मांग की है, थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।