देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सोमवार को समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर आयोजित समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिए।
माह सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक विकास खण्ड में दो अमृत सरोवर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके सापेक्ष मात्र विकास खण्ड बनकटा एवं तरकुलवा मे 01-01 तालाब पूर्ण किये गये है, अन्य किसी विकास खण्ड में कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को सचेत करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि 10 अक्टूबर तक माह सितम्बर के लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूर्ण करायें एवं चल रहे कार्य का फोटोग्राफ को ग्रुप में पोस्ट करें। प्रत्येक विकास खण्ड मे 04-04 खेल मैदान विकसित किये जाने हेतु लक्ष्य दिये गये थे, जिसके सापेक्ष अभी भी 34 खेल के मैदान पर कोई कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। अब तक कुल 05 कार्य विकास खण्ड बनकटा – 1, भागलपुर – 1, भटनी – 2 एवं रामपुर कारखाना – 1 में ही पूर्ण किया गया है, जिसके सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अनारम्भ कार्य को शीघ्र ही प्रारम्भ करते हुए माह नवम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाये। वन ब्लाक टू पार्क के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड मे 02-02 पार्क का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य का निर्धारण किया गया है, जिसमे विकास खण्ड देवरिया सदर, देसही देवरिया, गौरीबाजार, लार, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, रूद्रपुर एवं सलेमपुर द्वारा कार्य आरम्भ नही किये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अनारम्भ कार्य को शीघ्र ही प्रारम्भ करते हए माह नवम्बर, 2022 तक कार्य पूर्ण कराने की रणनिति तैयार कर लें।
प्रत्येक विकास खण्ड मे 10-10 पोषण वाटिका का निर्माण कराये जाने की समीक्षा में अब तक मात्र 05 कार्य ही पूर्ण पाये जाने पर समस्त विकास खण्ड को निर्देश दिये गये कि अनारम्भ कार्य को प्रारम्भ कराते हुए पूर्ण करायें। योजनान्तर्गत कार्य कर रहे परिवारो को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मंे जनपद के लक्ष्य 29017 के सापेक्ष मात्र 1920 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया है, जिसमे विकास खण्ड बरहज, लार, पथरदेवा, भागलपुर, देसही देवरिया एवं देवरिया सदर मे 100 से भी कम परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत की गयी एवं निर्देश दिये गये कि 10 अक्टूबर, 2022 तक जनपद के औसत से कम परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का माह सितम्बर का मानदेय अवरूद्ध कर दिया जायेगा।
पूर्व के वर्षाे के अधूरे कार्यों को पूर्ण किये जाने में विकास खण्ड गौरीबाजार, सलेमपुर, देवरिया सदर, रूद्रपुर, लार, बरहज एवं बनकटा मे सार्वधिक अपूर्ण कार्य पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराये जाने हेतु अपने स्तर से समीक्षा करें एवं अपूर्ण कार्य को पूर्ण करायें। योजनान्तर्गत अन्य विन्दु मे जॉब कार्ड का सत्यापन, 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्य स्थल पर एन०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति दर्ज किये जाने, योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य पर समयान्तर्गत भुगतान किये जाने, समस्त सक्रिय जॉब कार्ड धारक को आधार से जोड़े जाने, चल रहे कार्य का निरीक्षण किये जाने एवं श्रमांश पर रिजेक्टेड धनराशि का शतप्रतिशत भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव