Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदसवीं के विद्यार्थियों की समारोह पूर्वक विदाई

दसवीं के विद्यार्थियों की समारोह पूर्वक विदाई

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 9 वीं के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन मोहन द्विवेदी ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी और आगामी परीक्षा और भविष्य में आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए उन्हे अपनी क्षमतानुसार तैयार रहने की बात कही। साथ ही बताया कि अनुशासन एक विद्यार्थी के जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है और सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासित रहना एक आवश्यक तत्व है।
क्षेत्र के गणमान्य नागरिक रामनरेश सिंह कुशवाहा, द्विजेंद्र पाण्डेय ने सम्मिलित होकर मान बढ़ाया वहीं बच्चों को जीवन में एक अच्छा मनुष्य बनने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह में बच्चों ने भी अपने वक्तव्यों और गीतों के माध्यम से एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला और विद्यालय परिवार के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
इस अवसर पर विद्यालय के दिलीप पाण्डेय, संतोष राय, उपेंद्र पाण्डेय, मृतुन्जय तिवारी, नेहा मिश्रा, गुड़िया कुशवाहा, वंदना, मनीषा कुशवाहा, प्रियंका कुशवाहा आदि ने भी बच्चों के साथ बिताए कुछ वर्षो की स्मृतियों को साझा किया और उन्हें शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments