
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भखरौली मुंगेशपुर सावित्री बाई नारी संघ अगुवाकारों महिलाओं ने कोठार कम्पोजिट विद्यालय के अभिवावक वा विद्यालय प्रबन्धन समिति के बैठक में भागीदारी कर अनियमित बच्चों की सूची लेकर अभिवावकों का परामर्श कर बच्चों को नियमत रूप से स्कूल भेजने का जिम्मा लिया,अपराजिता कार्यकर्ता अर्पिता द्वारा नारी संघ महिलाओं को विद्यालय इंचार्ज आस्था द्वारा अनियमित बच्चों की सूची उपलब्ध करवाई गई जिसमे हर पुरवे से बच्चे अनियमित थे। अर्पिता द्वारा बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन समिति तो हर विद्यालय में बनी होती है लेकिन लोगों को पता नहीं होता है की ए उसके सदस्य भी हैं और उनके कार्य दायित्व के बारे में नहीं पता होता है अर्पिता ने विद्यालय प्रधानाध्यापक ने सभी से अनुरोध किया की वो थोड़ा उसपर प्रकाश डाले इसी क्रम में अभिवावकों को उनके बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की हिदायत दी गईं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के बारे में भी बताया की स्कूल प्रबंधन समिति शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्कूल प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जो विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाने में यह व्यापक और साझा निर्णय लेने के लिए आधार तैयार करती है। बशर्ते ऐसी समिति के कम से कम तीन-चौथाई सदस्य माता-पिता या अभिभावक होते है। साथ ही नारी संघ अगुवाकारों ने मिड डे मील विजिट कर मेनू के आधार पर बन रहे भोजन की भी गुणवत्ता परखी। आंगनवाड़ी जाकर वहां मिल रहे सुविधाओं के बारे में जाना वा अनियमित बच्चों को आंगनवाड़ी भेजने का जिम्मा लिया। नारी संघ महिलाओं ने छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाया वा चलने में अक्षम, बुड्ढे वा बीमार लाभार्थियों के घर जाकर अपराजिता टीम ने आयुष्मान कार्ड बनाया वा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस पूरे प्रोग्राम में नारी संघ अगुवाकरें सुशीला, राजकुमारी, इंद्रादेवी, पूनम आदि, नारी संघ पुरुष सरवरे आलम, मन्ननान, अनवर अली आदि, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, प्रधानाध्यापक आस्था, शिक्षक किरण, पूनम विश्वकर्मा, आंगनवाड़ी मिथलेश, आशा सरिता, गुड्डी अपराजिता कार्यकर्ता अर्पिता, नमन जितेंद्र मौजूद रहें।