December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोकल ट्रेन के दिव्यांग डिब्बों में घुसपैठ रोकने की मांग

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से राष्ट्रीय बजरंग दल ने की मांग

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मध्य और पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों के दिव्यांग डिब्बों में आम यात्रियों की घुसपैठ बढ़ने से दिव्यांग यात्रियों की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। उसके बाद भी रेल प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिसके कारण राष्ट्रीय बजरंग दल कोकण प्रांत के उपाध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने मध्य और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से रेलवे के दिव्यांग डिब्बों में घुसपैठ को रोकने की मांग की है । मिली जानकारी के अनुसार सामान्य यात्री कामकाज के समय दिव्यांगों के डिब्बों में घुसपैठ कर यात्रा कर रहे हैं। जिसके कारण दिव्यांग यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय बजरंग दल कोकण प्रांत के उपाध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने मध्य और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को लिखे पत्र में बताया कि,
मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन से सुबह शाम यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या ने आम यात्रियों के लिए यात्रा करना मुश्किल कर दिया है। इस कारण दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बों में
बड़ी संख्या में अन्य यात्री घुसपैठ कर यात्रा कर रहे हैं, इससे दिव्यांग यात्रियों को परेशानी होती है। जब ऐसे यात्रियों से दिव्यांगों द्वारा पूछताछ की जाती है तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, ऐसे समय में रेलवे के संबंधित अधिकारी कार्रवाई करने में तत्परता नहीं दिखाते हैं। इस कारण घुसपैठ के प्रकार निरंतर बढ़ गए हैं। राजा भाऊ सोनटक्के ने मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ( सी एस टी) का दौरा करते हुए बताया कि बदलापुर, टिटवाला, कल्याण जाने वाली लोकल ट्रेनों के दिव्यांग डिब्बों में बड़ी संख्या में अन्य यात्री घुसपैठ करते हुए यात्रा करते हुए दिखाई देते हैं। इसी तरह चर्चगेट से विरार जाने वाली ट्रेनों में भी दिव्यांग डिब्बों में घुसपैठ बढ़ रही है। ऐसे में मध्य और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक दिव्यांग डिब्बों में घुसपैठ रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। ऐसी मांग राष्ट्रीय बजरंग कोकण प्रांत के उपाध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने की है।