Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशताल में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में दहशत

ताल में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में दहशत

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा हरिहरपुर के पूरब ताल में एक 26 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।ग्रामीणों की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र सिंदुरिया के हरिहरपुर ग्राम सभा के पूरब ताल राम बेलास गुप्ता के खेत में करीब 26 वर्षीय एक युवक का शव पानी में डूबा हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर तत्काल पुलिस पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया और शिनाख्त करने की कोशिश की जाने लगी साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने के लिए महराजगंज जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शव की पहचान सदरे आलम निवासी रामपुरकला थाना स्थानीय के रूप में की गयी है,शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments