Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसांसद ने लोकसभा में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने का किया मांग

सांसद ने लोकसभा में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने का किया मांग

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बांसगांव लोकसभा सांसद कमलेश पासवान ने लोकसभा में कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनकर पिछले दो वर्षों से चल रहा है। जिसको गोरखपुर फोर लेन से लिंक किया जा रहा, हमारे यहां एक ही सड़क गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए होती थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ जाने की दूरी कम हो गई और वहीं दूसरी तरफ भीड़ भी कम हो गई और कहा कि मैंने केन्द्रीय सड़़क एवं परिवहन मंत्री से भी आग्रह किया था, और इस बात को सदन में भी उठा चुका हूं। अगर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनपद देवरिया को खजनी, बांसगांव, कौड़ीराम, गजपुर, रुद्रपुर होते हुए जोड़ दिया जाए तो निश्चित तौर पर यह सड़क लोगों के आवागमन के लिए और बेहतर हो जाएगी और लाखों लोगों का व्यापार के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त होगा और साथ ही साथ लगभग 50 लाख लोगों के लिए लखनऊ की दूरी भी कम हो जाएगी, जिससे ट्रैफिक भी कम होने के साथ ही साथ देवरिया व बिहार प्रदेश से लखनऊ आवागमन में लगभग सौ किलोमीटर की दूरी भी कम हो जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments