बदायूं(राष्ट्र की परम्परा) शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना सिविल लाइन्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई थाना कार्यालय पर मौजूद मिले, दिवसाधिकारी उ0नि0 रामेश्वर सिंह , सीसीटीएनएस कम्प्यूटर आपरेटर रवि कुमार थाना कार्यलेख पर हे0का0 संतोष यादव,महिला हेल्प डेस्क महिला आरक्षी कौशीन चौधरी, व संतरी पहरा ड्यूटी पर पी0आर0डी0 नीरज कुमारी बावर्दी दुरुस्त मौजूद मिले। सर्वप्रथम अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया। बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना स्थानीय पर बन रहे नए आवासों का निरीक्षण किया गया। तथा गाङियों को डंपिंग यार्ड मे लगाए जाने तथा कैमरों का संचालन सही प्रकार से करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख,महिला बीट अभिलेख,अपराध रजिस्टर,रजिस्टर नं0- 08 व 04 चैक किया गया तथा गहनता से जांचा परखा गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख में आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी , उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों, गली, नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/सड़क/ढाबों/होटल/बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि