सोलर पम्प हेतु 12 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सोलर पम्प हेतु 12 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परागत)। उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में सोलर फोटोवोल्टिक इरिगेशन पंप के लक्ष्य के सापेक्ष बुकिंग नहीं हुई हैl उनकी बुकिंग 12 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। जनपद संत कबीर नगर में 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंप, 5 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप, 7.5 एसी सबमर्सिबल पंप, 10 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप के लक्ष्य अभी पूर्ण नहीं है, जिनमें किसानों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग करने की संभावना है।
जो किसान इन क्षमता के सोलर पंप चाहते हैं 12 फरवरी तक अपनी बुकिंग अनिवार्य रूप से कर दें। इसके अतिरिक्त जिन कृषकों की बुकिंग पूर्व में की जा चुकी हैl उन्हें कृषक अंश की धनराशि जमा करने हेतु एक अवसर और प्रदान करते हुए अब वह 12 फरवरी तक कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जिससे कि जनपद में नामित सोलर पंप कंपनी द्वारा सत्यापन उपरांत सोलर पंप की स्थापना की जा सके।