Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेश48 परीक्षा केंद्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा

48 परीक्षा केंद्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा

20,763 अभ्यर्थी होंगे शामिल

16 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 48 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में केंद्र व्यवस्थापको एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक)-2023 परीक्षा का आयोजन जनपद के 48 केन्द्रों पर 11 फरवरी (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वाह्न 09:30 बजे से 11:30 बजे तक व अपराह्न 02:30 बजे से 03:30 बजे तक) सम्पन्न होनी है।
जनपद के 48 परीक्षा केंद्रों पर 20,763 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए यथावश्यक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की तिथि 11 फरवरी 2024 (रविवार) को प्रथम एवं द्वितीय सत्र के गोपनीय शील्ड पैकेट प्राप्त करने के लिए कोषागार पर प्रातः 06:00 बजे एवं दोपहर 12:00 बजे उपस्थित होंगे तथा गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारम्भ होने से 01:30 घण्टे पहले परीक्षा सामग्री अपने सेक्टर के परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रधानाचार्य को नियमानुसार प्राप्तकराया जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से समाप्ति तक उपस्थित रहेगे। जिलाधिकारी ने परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, कक्षों में विद्युत की समुचित व्यवस्था करने, शौचालयों के साथ ही साफ सफाई आदि समस्त परीक्षा केंद्रों पर करने के निर्देश दिए जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापको को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए अन्यथा जवाबदेही तथा कार्यवाही की जायेगी। बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसडीएम बरहज अवधेश निगम, एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीआईओएस वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments