Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसांसद ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू करने का किया...

सांसद ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू करने का किया मांग

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गोरखपुर एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि जहां से देश के कोने-कोने में उड़ानें प्रतिदिन संचालित की जा रही हैं,
जिसका लाभ पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ सीमावर्ती प्रदेश बिहार तथा पड़ोसी देश नेपाल को भी
मिल रहा है। यात्री सुविधा हेतु, रात्रिकालीन विमान सेवा हेतु गोरखपुर एयरपोर्ट पर ये सुविधा यात्रियों हेतु कब तक शुरू करने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कुशीनगर एयरपोर्ट पर कब तक नियमित उड़ानें चालू होगी यह भी सवाल किया।
उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान संसद में नागर विमानन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से पूछा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी और पूर्व प्रधान मंत्री चन्द्रशेखर जी की जन्मस्थली बलिया से पटना, वाराणसी, गोरखपुर एयरपोर्ट की दूरी 200-250 किलोमीटर है। बलिया में नए एयरपोर्ट की स्थापना का कब तक होगी।
जवाब में नागर विमानन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि कुशीनगर के बारे में कुशीनगर में सहारनपुर के लिए हमने उड़ान योजना के अंतर्गत बेड अवार्ड कर दिया है 14 रूट जो कनेक्ट करेंगे उसे हमने उड़ान 5.3 में उसके अंतर्गत हमने सम्मिलित किया है। और वर्तमान में एक रूट हमने अवार्ड कर दिया है और 14 रूट हमने 5.3 में सम्मिलित कर लिया और जहां तक गोरखपुर का सवाल है यहां भी हम लोग एयरलाइंस के साथ चर्चा कर रहे हैं और वह जब निर्णय लेंगे तो उसका क्रियान्वयन भी हम करेंगे बलिया के बारे में उन्होंने सांसद से कहा कि वे उत्तर प्रदेश सरकार से बात करें और जरूर मुझे जाकर मिले बलिया के लिए भी जो संभव होगा जल्द ही उसकी शुरुआत होगी।
भाजपा मिडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स ने बताया कि सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा का यह सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण है।इससे लोकसभा सलेमपुर वासियो एवम बगल के जनपदों के यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments