Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफुटबॉल फाइनल मैच का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

फुटबॉल फाइनल मैच का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
कुंज सीनियर सेकेंड्री एकेडमी बंशीबाजार के सौजन्य से न्यू फ्रेंड्स क्लब नवानगर के तत्वाधान में फुटबॉल फाइनल मैच का आयोजन किया गया, फुटबॉल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक और निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय यादव ने फिता काट कर मैच का आगाज किया। कलकत्ता स्पोर्ट क्लब कलकत्ता और मुंबई स्पोर्ट क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें पहले हाफ में कलकत्ता स्पोर्ट क्लब कलकत्ता पर मुंबई स्पोर्ट क्लब मुंबई ने एक गोल करके सबको चौका दिया। इस गोल के होते ही दर्शकों में शोरगुल शुरू हो गई। मुंबई स्पोर्ट क्लब मुंबई के गोल कीपर चीते की तरह बाल पर झपटते देखकर हर कोई तारीफ करता दिखा। दूसरे हाफ में कलकत्ता स्पोर्ट क्लब कलकत्ता की टीम ने मुंबई स्पोर्ट क्लब मुंबई पर एक गोल करके जीत दर्ज कर अपनी दावेदारी पेश कर दी। मैच बराबर हो गया उसके बाद पेनल्टी के माध्यम से कोलकाता विजई रहा।
इस मैच में खिलाड़ियों के बीच आपसी भाईचारा देखने को मिला।
इस दौरान देवेंद्र नाथ सिंह मैनेजर ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सतेंद्र राजभर,ग्राम प्रधान नितेश कुमार, कर्नल राम नारायण यादव, मंटू सिंह, अजीत कुमार, राजू रावत, सोनू उर्फ रफीक, इरशाद अहमद, राहुल गुप्ता, सनोज कुमार, आशू यादव, जिला पंचायत सदस्य रामविलास, ग्राम प्रधान चांडी राजेश राजभर, ग्राम प्रधान बघूड़ी राजेश वर्मा, विजय यादव, पूर्व प्रधान नवानगर भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। कमेंट्रेटर की भूमिका में दीनबंधु राजभर और संदीप यादव रेफरी की भूमिका में जबकि नूरुद्दीन अंसारी और रशीद अंसारी, आशु यादव आदि की भूमिका अहम रही। इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments