Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशईवीएम के संबंध में आमजन जनमानस को दी जाएगी जानकारी

ईवीएम के संबंध में आमजन जनमानस को दी जाएगी जानकारी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।  प्रभारी नोडल अधिकारी ईवीएम दुर्गेश गर्ग ने बताया है कि जनपद देवरिया की आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम तथा वीवीपैट) के उपयोग हेतु प्रदर्शन आम जनमानस में कराये जाने के दृष्टिगत उपर्युक्त स्थानों पर प्रदर्शन स्थल संचालित किये जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत अब तक लगभग पाँच हजार नागरिकों / मतदाताओं द्वारा ईवीएम/वीवीपैट के संचालन के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी प्राप्त की जा चुकी है।
जनपद के समस्त नागरिकों से उन्होंने अपील की है कि वे उपरोक्तानुसार नियत ईवीएम तथा वीवीपैट प्रदर्शन केन्द्र पर अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर ईवीएम तथा वीवीपैट की निष्पक्ष मतदान प्रकिया से अवगत होते हुये आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निष्पक्ष एवं प्रभावी मतदान में शत-प्रतिशत प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।                         

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments