
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा के चालू सत्र में जिले की धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश चंद चौहान ने चर्चा में भाग लेते हुए बुनकर बाहुल्य संत कबीर नगर जिले के संत कबीर की निर्वाणस्थली मगहर स्थापित संत कबीर सहकारी कताई मिल को पुनः शुरू करने, सफाई कर्मियों के लिए सेवा नियमावली लागू करने, धनघटा से गोरखपुर जोड़ने के लिए मुखलिसपुर से कड़सहरा–गोरखपुर रोड के चौड़ीकरण, धनघटा तहसील के ब्लाक हैसर बाजार के अंर्तगत संठी चौराहा–औराडाड़ में 100 बेडो के अस्पताल निर्माण, क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के खमरिया घाट के उच्चीकरण व चौड़ीकरण, चौरा कला में कुआनो नदी पर पीपा पुल का निर्माण, संत कबीर विज्ञान केन्द्र पचरा को बढ़ावा देने के लिए योजना, विकास खण्ड हैसर बाजार में स्टेडियम का निर्माण व धनघटा के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को तकनीकों से जोड़ने आदि विकास कार्यो के लिए सदन के माध्यम से मांग रखी।
More Stories
उत्पीड़न से दुखी होकर लेखपाल ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत के विरोध में लेखपाल संघ का हड़ताल व धरना प्रदर्शन
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
सुबह-सवेरे पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की हुई जांच