आजमगढ / (राष्ट्र की परम्परा)। निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से दिनांक 02 अक्तूबर, दिन रविवार को सम्पूर्ण भारतवर्ष में विशाल स्वच्छता अभियान’ भारतीय रेलवे एवं अन्य सरकारी एजेसियों के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया। इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन हरबंशपुर आजमगढ के जोन 61 के आदरणीय जोनल इंचार्ज श्री रामजीत राम भारती एवं सेवादल के भाई-बहने प्रातः 8:00 बजे से 12.00 बजे तक किया गया जिसमें निरंकारी सेवादल संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवक (volunteer) एवं श्रद्धालुओं ने निःस्वार्थ भाव से सम्मिलित होकर बड़े स्तर पर रेलवे स्टेशनों, सरकारी अस्पतालों एवं नगरपालिका के पार्कों की साफ सफाई की 50 से अधिक शहरों व नगरों में यह अभियान चलाया गया।
संत निरंकारी मिशन सन् 2015 से ही स्वच्छ भारत अभियान का एक अभिन्न अंग रहा है जिसके अंतर्गत उसे स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambaseder) भी बनाया गया है जो स्वयं में एक विशेष उपलब्धि है।
इसके अतिरिक्त जन कल्याणार्थ हेतु मिशन द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधित सुविधाएं, स्वच्छ पेय जल की प्रबंध व्यवस्था, शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार लाने हेतु विद्यालयों की देखरेख, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र (Vocational Training Centre) जिसमें मुख्यत सिलाई एवं कढाई केन्द्र व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और एक सुंदर समाज का निर्माण हों। इस अभियान में गणमान्य व्यक्ति एवं मुख्य अतिथि आजमगढ रेलवे-स्टेशन अधीक्षक डी. बी. सिंह सम्मिलित हुए। जिन्होंने मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मिशन सदैव ही मानवता के कल्याणार्थ हेतु अग्रणी रहा है।
यह समय-समय पर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण के अतिरिक्त कई अन्य समाजिक गतिविधियों को सुचारू रूप से आयोजित करता रहा है। कोरोना की विषम परिस्थिति में भी मिशन द्वारा कोविड केयर सेंटर और टीकाकरण शिविरों का भी आयोजन किया गया। इन सभी लोक कल्याण की सेवाओं का आधार सदा से ही सत्गुरु की अपार कृपा और उनका दिव्य मागदर्शन ही रहा है।
More Stories
फसल में रोग व कीट पहचान हेतु ऑनलाइन मदद उपलब्ध
गर्ल्स इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप
सिसोटार में बलिया बलिदान दिवस पर शहीद राजकुमार बाघ को किया गया नमन