
सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं भाजपा नेता
पीड़ित महिला ट्रांसपोर्टर ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भाजपा नेता के संरक्षण में पेट्रोल पंप मालिक ने लेन–देन के मामले में तेल टैंकर पर अवैध कब्जा जमा लिया है। वहीं टैंकर की स्वामिनी पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। आलम यह है कि पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के बाद भी गौरी बाजार पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के इंडियन ऑयल गणेश फिलिंग स्टेशन का है। गोरखपुर जनपद की राजेंद्र नगर, शारदापुरी कॉलोनी निवासिनी शकुंतला सिंह ने बताया कि हमारा शकुंतला ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। पति के निधन के बाद मुश्किल से व्यवसाय संचालित कर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हूं। बैतालपुर स्थित इंडियन ऑयल डिपो से गाड़िया संचालित हैं। इस दौरान ट्रांसपोर्ट के टैंकरों का तेल देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गणेश फिलिंग स्टेशन से लिया जाता रहा और समय–समय पर भुगतान भी होता रहा। परंतु रुपयों के लालच में देवरिया के भाजपा नेता व पूर्व नगर प्रभारी संजय सिंह गुड्डू के संरक्षण में पेट्रोल पंप स्वामी ने हमारी यूपी 53 सीटी 7584 नंबर के टैंकर को जबरिया अपने पेट्रोल पंप पर खड़ा कर लिया और हम पर गुंडई का धौंस दिखा जबरिया टैंकर छोड़ने के नाम पर लाखों रुपयों की मांग करने लगे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरी बाजार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जबकि एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए महिलाओं को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर महिलाओं से जबरिया अवैध रुपयों की वसूली किया जाना, सरकार के नीतियों पर कुठाराघात है। जिसमें कही न कहीं स्थानीय पुलिस भी ज़िम्मेदार मानी जा सकती है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस