July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मैरवा थाने के नवागत थाना प्रभारी के सख्ती से सहमे शराब तस्कर

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।पड़ोसी राज्य बिहार के मैरवा थाने में नवागत थाना प्रभारी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश– बिहार सीमा के धरनी छापर पुलिस चेक पोस्ट पर दिनांक 04 फरवरी 24 को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें रॉयल स्टेग का कुल 50 बोतल प्रति 750एमएल= 37.500 ली., ब्लेकर प्राइड कुल 90 पैक 750 एम एल प्रति पैक=67.500 ली 0, रेड लेवल 60 पैक 750 एम एल=45 ली 0, रॉयल ग्रीन 140 पैक प्रति 375एम एल=52.500 ली 0, टोटल बरामदगी 202.500 ली को एक अभियुक्त के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति हरिया का रहने वाला बीरेंद्र सिंह उम्र 32 करीब वर्ष बल्दियत रामफल सिंह सा. सीताराम क्लौली समालखा थानसमालखा जिला पानीपत हरियाणा बताया जाता है। गाड़ी संख्या BR 01BX 4859 अंकित है।गौरतलब है कि थाना प्रभारी ने एक महिला पत्रकार को दिए गए अपने पहले साक्षात्कार में ही इस सवाल पर कि केवल दारु बरामद कर इति श्री कर ली जाती है? उनके द्वारा कहा गया था अभियुक्त सहित गिरफ्तारी की जाएगी। तब पत्रकार के प्रति प्रश्न फिर तो आपका तबादला हो जाएगा के जवाब में थाना प्रभारी का कहना था कि हम तो संत विचारधारा के आदमी हैं। तबादला हो या कुछ भी हो गिरफ्तारी अभियुक्त सहित ही की जाएगी।