April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निचलौल पुलिस द्वारा दो अदद ट्रैक्टर मय ट्राली अबैध मिट्टी व बालू किया बरामद

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थानाध्यक्ष निचलौल के नेतृत्व में अबैध मिट्टी व बालू खनन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु थाना निचलौल स्तर पर कई टीमें गठित किया गया है जिसमे बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0 नि0 मनीष पटेल, चौकी प्रभारी बहुआर थाना निचलौल, हे0का0रविन्द्र यादव ,हे0का0 रणधीर राव, का0 शिवप्रताप , का0 अंकित यादव, का0 प्रखर कुशवाहा की टीम द्वारा अवैध मिट्टी व बालू खनन के परिप्रेक्ष्य में चौकी बहुआर पुलिस टीम द्वारा शनिवार की शाम करीब 8.30 बजे लावारिस स्थिति में बैठवलिया के दक्षिण दिशा सिवान से एक ट्रैक्टर पावरट्रैक यूरो 42 प्लस संख्या UP56AK7067 चेचिस संख्या T053473897K) मय ट्राली जिस पर अबैध मिट्टी (सिल्ट) लदा हुआ बरामद किया गया तथा थाना निचलौल दाखिल किया गया। उसी क्रम में रविवार को सुबह करीब 07.30 बजे लावारिस स्थिति में बैठवलिया के दक्षिण दिशा सिवान से एक ट्रैक्टर पावरट्रैक 439 प्लस संख्या UPS6Z7397 चेचिस संख्या T053346906DF मय ट्राली जिस पर अबैध मिट्टी (सिल्ट) लदा हुआ बरामद करते हुए थाना निचलौल दाखिल किया गया। उक्त बरामद अबैध मिट्टी लदी हुई ट्रैक्टर मय ट्राली को आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। अबैध मिट्टी खनन को निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए बरामद किया गया है। पुलिस की इस प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र की सामान्य जनता द्वारा काफी सराहना की जा रही है।