
सिकन्दरपुर/ बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
एल.एन. नेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सिवानकला में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इम्तियाज अहमद व स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर नियाज अहमद द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व फीता काट कर किया गया।ततपश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण ने मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।इस अवसर स्कूल के एमडी नियाज अहमद ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दिया।साथ ही पूरे मनोयोग से अपनी पढ़ाई करने की सलाह दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिल नवाज, आलोक पाण्डेय, मृत्युंजय मिश्रा,जियाउल हुसैन, अयान अकरम,हसीना खातून, गुल्फसा खातून, तारा वर्मा, अर्चना तिवारी,पूनम शर्मा, अर्चना राय, शाहनवाज अहमद, पिंटू रावत, इंद्रजीत मैती, संजय तिवारी, उपेन्द्र राय,जयशंकर प्रसाद, अखिलेश गुप्ता, प्रदीप तिवारी, अंकिता पासवान, निधि चौहान, विमला शाह,फैजी अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम