Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमगहर महोत्सव में कृषि गोष्ठी आयोजित

मगहर महोत्सव में कृषि गोष्ठी आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। संत कबीर मगहर महोत्सव में कृषि विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी में श्री अन्न उत्पादक कृषक, कृषक उत्पादक संगठन ने जैविक खेती के संबंध में चर्चा की गई।
गोष्ठी में डॉ. देवेश चौधरी ने मानव आहार में श्री अन्न का महत्व इसकी खेती की विधाएं के बारे में7u जानकारी दी गई। डॉ. राघवेंद्र द्वारा श्री अन्न की खेती के उत्पादन मार्केटिंग एवं प्रसंस्करण के संबंध में कृषक उत्पादक संगठन की भूमिका के संबंध में अवगत कराया गया।
डॉ. भुवनेश पांडेय द्वारा जैविक खेती के महत्व पर चर्चा की गई। उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में किसानों को इस वर्ष निशुल्क श्री अन्न के बीज उपलब्ध कराए गए थे ऐसे किसानों को श्री अन्न के सर्वश्रेष्ठ उत्पादक के रूप में चिन्हित कर उन्हें कृषक उत्पादन संगठनों से जोड़कर पर संस्करण ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग कराई जाएगी इसके लिए जनपद में संस्करण मिनट पर संस्करण यूनिट स्टोर, मिलेट्स मोबाइल वैन के लक्ष्य आवंटित हुए हैं जनपद के कृषक जिनके द्वारा यंत्रों की सोलर पंप की बुकिंग की गई है समय से यंत्र ट्रैक्टर अपनी बुकिंग सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मण दास, पर्यावरणविद डॉ. भुवनेश्वर पाण्डेय, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आरबी सिंह, डॉ. देवेश कुमार कृषि विभाग से उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र राय, लक्ष्मण चौधरी, राम बहादुर मिश्रा इत्यादि प्रगतिशील कृषक एवं महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments